शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी सीटीपीएल ने देश में विश्वविद्यालय के छात्रों को कृत्रिम मेधा, ब्लॉकचैन जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनाने लिए परीक्षा संस्थान एक्जिन के साथ गठजोड़ किया है। इस पहल का मकसद छात्रों को रोजगार बाजार में मांग के अनुसार तैयार करना है।
दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा, ‘‘प्रमुख स्वतंत्र परीक्षा संस्थान एक्जिन और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी सीटीपीएल ने विश्वविद्यालय के छात्रों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में हुनरमंद बनाने को लेकर साझेदारी की है।’’
बयान के अनुसार, इस पहल के तहत छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में छोटी अवधि के पाठ्यक्रमों या प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की सुविधा मिलेगी। यह कदम छात्रों को ज्ञान और कौशल को निखारने में मदद करेगा तथा उन्हें नौकरी की जरूरतों के अनुसार तैयार करेगा।
इस भागीदारी के तहत वर्ष 2023 से, एक्जिन के उच्च-गुणवत्ता वाले क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन और कृत्रिम मेधा (एआई) प्रमाणन, नेक्स्टजेन अकादमी पर उपलब्ध होंगे।
सीटीपीएल की नेक्स्टजेन अकादमी सीखने का मंच है जो शिक्षा प्रदाताओं को देश भर के छात्रों से जोड़ता है।
एक्जिन सर्टिफिकेशन इंडिया की निदेशक (बिक्री) नम्रता साहू ने बयान में कहा, ‘‘…यह कदम छात्रों को मांग के अनुरूप कौशल हासिल करने और उभरते रोजगार बाजार में नौकरी के लिए तैयार होने में सक्षम बनाएगा।’’
सीटीपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास चंद्रा ने कहा कि हम साथ मिलकर छात्रों को समय के अनुसार हुनरमंद बनाने के प्रयास को लेकर उत्साहित हैं।