वायरलेस सेवाप्रदाता वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि वह लागत कम करने और वित्तीय प्रदर्शन को सुधारने के लिए 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
दुनिया की बड़ी दूरसंचार कंपनियों में शामिल वोडाफोन ने यह घोषणा अपनी वार्षिक आय वृद्धि 1.3 प्रतिशत रह जाने के परिप्रेक्ष्य में की है। चालू वित्त वर्ष में वोडाफोन की आय वृद्धि नाममात्र या नदारद रहने की आशंका भी जताई गई है।
कंपनी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्गरिटा डेला वेल ने कहा, ‘‘हमारे उद्योग के हालात और वोडाफोन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें बदलने की जरूरत है। हमें परिचालन से जुड़ी जटिलता को कम करने और इसको सरल बनाने की जरूरत है।’’
वोडाफोन ने कहा कि नौकरियों की संख्या में कटौती को अगले तीन वर्षों में अंजाम दिया जाएगा। कंपनी पहले ही इटली, जर्मनी और ब्रिटेन स्थित अपने मुख्यालय में छंटनी की घोषणा कर चुकी है।
इसके साथ ही मार्गरिटा ने वर्ष 2026 तक वोडाफोन की लागत में एक अरब यूरो तक की कटौती करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी यूरोप एवं अफ्रीका समेत प्रमुख दूरसंचार बाजारों में कारोबार कर रही है और दुनियाभर में उसके करीब एक लाख कर्मचारी हैं।