नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने चाय की थोक उत्पादक मैकलियोड रसेल के प्रवर्तक व आईएलएंडएफएस इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड के बीच समझौता होने के बाद कंपनी के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बंद कर दी है।
अपीलकर्ता (आदित्य खेतान) की ओर से एनसीएलएटी मे एक पूरक हलफनामा दायर किया गया था, जिसमें पांच मई, 2023 को दोनों पक्षों के बीच समझौते को रिकॉर्ड में लाया गया था।
वित्तीय लेनदारों ने भी अपीलीय न्यायाधिकरण को सूचित किया कि उन्होंने प्रवर्तक खेतान के साथ मामला सुलझा लिया है और दोनों पक्षों के बीच कोई मुद्दा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Hyundai का 36 डीलरशिप पर फास्ट चार्जर लगाने के लिए शेल से करार
इसके बाद एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ ओर से 10 फरवरी, 2023 को शुरू की गई कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) बंद कर दी।
मंगलवार शाम वेबसाइट पर डाले गए आदेश में एनसीएलएटी ने कहा, “निपटान समझौते को रिकॉर्ड में लिया जाता है और हम 10 फरवरी, 2023 के आदेश द्वारा शुरू की गई सीआईआरपी को बंद करते हैं।
मूल स्रोत एजेंसी पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अस्वीकरण : यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में TodayIndia.news टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है | इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित न्यूज़ एजेंसी की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर TodayIndia.news न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|