नयी दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।
वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी।
एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और जमीन पर खड़े 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: सपाट स्तर पर खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
एयरलाइन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।
बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।