ग्लोबल स्तर पर मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला है। आज के कारोबार की शुरूआत से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में दिखे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 370 अंक कमजोर हुआ।। Sensex 371.83 अंक यानी 0.60 फीसदी फिसलकर 61,560.64 अंक पर बंद, निफ्टी 104.75 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 18,181.75 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि ऑटो और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजारों में टूट, रुपये के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने सहित अन्य कई वजहों से शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में लाल निशान के साथ बंद हुए. बीएसई पर बढ़त वाले शेयरों से ज्यादा गिरावट वाले शेयर नजर आ रहे थे।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HEROMOTOCO के शेयर 1.34 फीसदी के उछाल के साथ, ITC में 0.97 फीसदी, INDUSINDBK में 0.96 फीसदी, UPL में 0.91 फीसदी की BHARTIARTL में 0.75 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर KOTAKBANK में 1.95 फीसदी, APOLLOHOSP में 1.74 फीसदी, SBILIFE में 1.65 फीसदी, TCS में 1.51 फीसदी और HCLTECH में 1.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.16 पैसे बढ़कर 82.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मूल स्रोत एजेंसी पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अस्वीकरण : यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में TodayIndia.news टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है | इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित न्यूज़ एजेंसी की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर TodayIndia.news न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|