बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार की शुरूआत से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में दिखे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 120 अंक मजबूत हुआ। Sensex 317.81 अंक यानी 0.51 फीसदी बढ़कर 62,345.71 अंक पर बंद, निफ्टी 84.05 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 18,398.85 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज कारोबार में ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी और मेटल शेयरों में तेजी रही है। आज के कारोबार में पावर के अलावा दूसरे सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीनों के ऊपरी स्तर पर क्लोज हुए हैं।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HEROMOTOCO के शेयर 3.04 फीसदी के उछाल के साथ, TATAMOTORS में 2.83 फीसदी, ITC में 1.89 फीसदी, TECHM में 1.58 फीसदी की HINDALCO में 1.49 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 2.78 फीसदी, CIPLA में 1.71 फीसदी, BPCL में 1.38 फीसदी, GRASIM में 1.28 फीसदी और DIVISLAB में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया कमजोर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.14 पैसे टूटकर 82.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।