आजकल के दौर में डाटा एनालिटिक्स विषय महत्वपूर्ण कोर्सेज में से एक है। डाटा एनालिटिक्स कोर्स को ऑनलाइन भी किया जा सकता है। बता दें कि इस क्षेत्र में करियर संबंधी भी संभावनाएं भी काफी है। एक समय पर इन कोर्सों को करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफलाइन संस्थानों में जाना पड़ता था। लेकिन अब आप इन कोर्सेज को घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस कोर्स को टॉप संस्थानों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी पढ़ सकते हैं और वह एकदम फ्री में। ऑनलाइल कोर्स करने के लिए आपको किसी तरह की फीस नहीं देनी होती है।
यहां देखें कोर्स
हालांकि जब आप इस कोर्स को कम्प्लीट कर लेते हैं तो सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको रुपए देने होते हैं। ऐसे में अगर आप भी डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ फ्री कोर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप डाटा एनालिटिक्स में अपनी स्किल्स डेवलप कर सकते हैं। आइए जानते हैं बेस्ट डाटा एनालिटिक्स ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में…
अप्लाइड बायेसियन फॉर एनालिटिक्स
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से आईआईएम बैंगलोर
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 6 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 11,974 रुपये
डाटा फॉर बेटर लाइफ: न्यू सोशल कॉन्ट्रैक्ट
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से वर्ल्ड बैंक ग्रुप
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 6 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 388 रुपये
डाटा फॉर बेटर लाइफ: न्यू सोशल कॉन्ट्रैक्ट सेल्फ पेस्ड
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से वर्ल्ड बैंक ग्रुप
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 6 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 388
इंट्रोडक्शन टू डाटा एनालिटिक्स फॉर मैनेजर
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से यूएम-एन आर्बर
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 6 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 3,987 रुपये
इसे भी पढ़ें: स्टूडेंट्स पत्रकारिता के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर, लखनऊ के टॉप कॉलेजेस करवाते हैं मास कम्यूनिकेशन का कोर्स
हरिकेन ट्रैकिंग विद सेटेलाइट डाटा
संस्थान का नाम – फ्यूचरलर्न के माध्यम से स्ट्रैथक्लाइड विश्वविद्यालय ग्लासगो
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि- 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 1,849 रुपये
डाटा एनालिटिक्स बेसिक फॉर एवरीवन
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से आईबीएम
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 7,541 रुपये
फंडामेंटल ऑफ टाइनीएमएल
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 16,203 रुपये
डाटा एनालिटिक्स इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, हांगकांग
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 7,683 रुपये
डाटा एनालिटिक्स फॉर लीन सिक्स सिगमा
संस्थान का नाम – कोर्सेरा के माध्यम से यूवीए एम्स्टर्डम
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 2,188 रुपये
डाटा एनालिटिक्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
संस्थान का नाम – कोर्सेरा के माध्यम से सनी
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 5 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 2,188 रुपये
एनालिटिक्स फॉर डिजाइन मेकिंग
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से बाबसन कॉलेज,वेलेस्ले
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 4 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 18,887 रुपये
एजाइल एनालिटिक्स
संस्थान का नाम – कोर्सेरा के माध्यम से यूवीए चार्लेट्सविले
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 4 सप्ताह
डाटा एनालिटिक्स करियर गाइड एंड इंटरव्यू प्रिपरेशन
संस्थान का नाम – कोर्सेरा के माध्यम से आईबीएम
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 4 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – उपलब्धता नहीं
गेटिंग स्टार्टड विद लेटर्स फॉर बिगनर्स ऑन एडब्ल्यूएस
संस्थान का नाम – Edx के माध्यम से अमेज़न वेब सेवाएं
कोर्स की फीस – फ्री
कोर्स की अवधि – 1 सप्ताह
सर्टिफिकेट की फीस – 3,806 रुपये
डाटा समार्ट फॉर बीगनर्स
संस्थान का नाम – जिगसाव अकादमी
कोर्स की फीस – फ्री
सर्टिफिकेट की फीस – उपलब्धता नहीं है