बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हरा कर प्रचंड जीत हासिल की है और उसने बहुमत हासिल किया है। कांग्रेस आलाकमान के बीच अब इस बात पर मंथन चल रहा है कि कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा। डीके शिवकुमार ने बताया कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति की दौड़ तेज होने के कारण वह न तो किसी की पीठ में छुरा घोंपेंगे और न ही ब्लैकमेल करेंगे। उन्होंने कहा कि फैसला आज ले लिया जाएगा। सिद्धारमैया और उनके बीच बहुचर्चित झगड़े के बारे में बोलते हुए, शिवकुमार ने कहा कि किसी को “कहानियां नहीं बेचनी चाहिए” और इसके बजाय भविष्य के बारे में बात करने का समय आ गया है। कांग्रेस हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटों का भारी बहुमत हासिल करके विजयी हुई।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Delhi Afghan Embassy तक पहुँचा सत्ता का संघर्ष, राजदूत ने Taliban के लिए पद छोड़ने से किया इंकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया से कड़े मुकाबले के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है।’’
मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे शिवकुमार और सिद्धरमैया को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। हालांकि, शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे को सोमवार शाम को रद्द कर दिया था जिससे ये अटकलें लगायी गयीं कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है।
वहीं, सिद्धरमैया सोमवार से दिल्ली में हैं।
मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ‘रोजगार मेले’ के तहत 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, कहा- कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया
कांग्रेस विधायक दल ने रविवार को बेंगलुरु में एक होटल में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था।
मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है।
शिवकुमार तथा सिद्धरमैया को समर्थन दे रहे विधायकों की संख्या के बारे में अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा था कि उनका संख्याबल 135 है क्योंकि उनके नेतृत्व में ही पार्टी ने 135 सीटें जीती हैं।