दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है। मगर इस लाइफलाइन में आए दिन लोग अश्लील हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामले में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक दिल्ली मेट्रो में हस्तमैथुन करता हुआ दिख रहा था। 27 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के कई दिनों के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम इस मामले पर हरकत में आया है। इस मामले पर डीसीपी मेट्रो ने युवक की पहचान करने के लिए लोगों से मदद मांगी है। साथ ही दिल्ली मेट्रो ने युवक को वांटेड घोषित कर दिया है।
इस संबंध में दिल्ली मेट्रो ने 16 मई को इस युवक का फोटो जारी कर दिया है, साथ ही लोगों से भी इसकी पहचान करने के लिए मदद मांगी है। इस संबंध में दिल्ली मेट्रो ने ट्विट कर कहा कि यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वह एफआईआर नंबर 02/23 थाना आईजीआई मेट्रो में वान्टेड है। कृप्या एसएचओ आईजीआई मेट्रो को 8750871326 या 1511 या 112 पर सूचित करें। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
कई वीडियो हुए है वायरल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल कर रही एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जो कि मेट्रो में बेहद ही छोटे कपड़ों को पहने हुए ट्रैवल करती दिख रही थी। दिल्ली मेट्रो के एक कोच में कथित तौर पर ‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं।’’
सुरक्षा कर्मी बढ़ाएंगे गश्त
दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रा के दौरान लोगों द्वारा वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित aकरने की घटनाओं में लगातार वृद्धि के कारण डीएमआरसी ने स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर सुरक्षा कर्मियों और सादी वर्दी में कर्मियों को नियुक्त कर गश्त बढ़ाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेंद्र मणि ने कहा कि मेट्रो के अंदर या इसके आसपास किसी भी तरह की अश्लील गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि सादे कपड़ों में उनके कर्मी, डीएमआरसी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाएं न हों। सोशल मीडिया पर प्रसारित हाल के एक वीडियो में एक जोड़ा मेट्रो कोच के फर्श पर बैठकर कथित रूप से एक दूसरे का चुंबन लेते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद डीएमआरसी ने यात्रियों से ‘‘इस तरह की अश्लील गतिविधियों में शामिल होने से बचने’’ की अपील की।
सूत्रों के मुताबिक, डीएमआरसी ने हाल में दिल्ली पुलिस को लिखा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मेट्रो स्टेशनों और कोच के अंदर सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ाई जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हाल में इस तरह के वीडियो के प्रकाश में आने के बाद दिल्ली मेट्रो कई उपायों को लागू करके मेट्रो में सुरक्षा और निगरानी में सुधार करना चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह के एक उपाय के तहत वर्दीधारी पुलिसकर्मी और सादी वर्दी में डीएमआरसी के कर्मचारी ट्रेनों में गश्त लगाएंगे।’’
पुलिस ने कहा कि इस तरह के कृत्यों में शामिल पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के अश्लील वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्तियों को कानून और नागरिकों की गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
मूल स्रोत एजेंसी पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अस्वीकरण : यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में TodayIndia.news टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है | इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित न्यूज़ एजेंसी की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर TodayIndia.news न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|