उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां डबल मर्डर की घटना घटी है। इस डबल मर्डर की घटना होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। डबल मर्डर मेरठ के नौचंदी थाना इलाके के सेक्टर 6 में रहने वाले पति पत्नी के साथ हुई है। पति पत्नी का गला काट कर हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी सुबह मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौचंदी थाना इलाके में मंगलवार को एक पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस ने साझा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवाण ने मंगलवार को बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर-छह में प्रमोद करणवाल (50) और उनकी पत्नी ममता (45) की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ममता एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं, वहीं उसके पति गाजियाबाद में एक फैक्टरी में काम करते थे। घर के नीचे वाले तल पर महिला के सास-ससुर बेहोश पड़े मिले, जबकि प्रथम तल पर दंपत्ति का शव बिस्तर पर पड़ा था। परिवार में मृतक दंपत्ति के दो बच्चे आर्यन और कनिष्का भी हैं जो गुड़गांव में नौकरी करते है।
उन्होंने कहा कि आज तड़के पति-पत्नी के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शुरुआती जांच के आधार पर लूटपाट आदि की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है, साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल दंपत्ति के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए हैं और फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेजा है।
पड़ोसी के पहुंचने पर हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी उनके घर पहुंची। उसने प्रथम तल पर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद महिला की चीख निकल गई। घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैली, जिसके बाद हर तरफ सनसनी का माहौल बना हुआ है। वहीं इसी बीच नीचे के फ्लोर को देखा गया तो वहां बुजुर्ग दंपत्ति भी बेहोशी की हालत में मिला है।