नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर प्रस्तावित दो गुणा 660 मेगावॉट की ताप बिजली परियोजना को नागपुर के कोराडी से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
नागपुर के सांसद गडकरी ने 14 मई को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘विदर्भ कनेक्ट’ ने कहा है कि बिजली परियोजना नागपुर जिले के पारशिवनी में स्थापित की जा सकती है।
गडकरी ने एनजीओ के एक पत्र और चिंताओं का हवाला दिया है। एनजीओ ने स्वास्थ्य संबंधी खतरों की वजह से नागपुर के कोराडी में प्रस्तावित दो गुणा 660 मेगावॉट की ताप बिजली परियोजना को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय मंत्री ने एनजीओ के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि महाजेनको कोराडी में 1,320 मेगावॉट की कुल क्षमता वाली एक नई ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है।
कोराडी ताप बिजली स्टेशन की मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता 2,600 मेगावॉट है और यह नागपुर महानगर क्षेत्र की सीमा में आती है।
गडकरी ने कहा कि इन बिजली इकाइयों की वजह से स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही हैं।
एनजीओ ने 29 मई, 2023 को प्रस्तावित महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पर्यावरण जन सुनवाई का भी विरोध किया है।
मूल स्रोत एजेंसी पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अस्वीकरण : यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में TodayIndia.news टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है | इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित न्यूज़ एजेंसी की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर TodayIndia.news न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|