पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने तीन तटस्थ स्थानों का नाम दिया है जो एक टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान और भारत की मेजबानी कर सकते हैं। पाकिस्तान मीडिया ने आज खबर दी कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने तटस्थ स्थान पर संभावित पाकिस्तान-भारत टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है। अब इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से भी एक बयान सामने आया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने साफ तौर पर कहा है कि भविष्य में आने वाले दिनों में इस तरह की किसी भी सीरीज की योजना फिलहाल नहीं है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए तैयार नहीं है।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला 2012 से नहीं हुई है। दोनों देशों के रिश्तो में कड़वाहट की वजह से क्रिकेट संबंधों पर भी इसका असर पड़ता है। दोनों ही टीमें आईसीसी या बड़े टूर्नामेंटों में आमने-सामने होती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले शानदार होते हैं। लोगों की उत्सुकता भी देखने को मिलती है। रेवेन्यू के लिहाज से भी भारत पाकिस्तान के मुकाबले को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन सबके बीच एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट लगातार जारी है। एशिया कप की मेजबानी है इस बार पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। भारत का कहना है कि वह सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहा है।
भारत के इस कदम का लंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी समर्थन किया है। यही कारण है कि पाकिस्तान के हाथों से एशिया कप की मेजबानी छिटकती हुई दिखाई दे रही है। इसकी वजह से पाकिस्तान पूरी तरीके से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने तो यहां तक कह दिया कि अगर इस साल भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो हम भी विश्वकप के लिए भारत नहीं आएंगे। दरअसल भारत इस साल 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। भारत में इसकी तैयारियां फिलहाल जोरों पर है। एशिया कप को लेकर पाकिस्तान की ओर से एक हाइब्रिड फार्मूला भी दिया गया था। इसमें कहा गया था कि भारत के मुकाबले किसी अन्य तथस्ट देश में खेले जाएंगे बाकी के सारे मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। लेकिन इस पर बात नहीं बन सकी।पाकिस्तान मीडिया ने आज खबर दी कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने तटस्थ स्थान पर संभावित पाकिस्तान-भारत टेस्ट सीरीज को हरी झंडी दे दी है।
मूल स्रोत एजेंसी पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अस्वीकरण : यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में TodayIndia.news टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है | इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित न्यूज़ एजेंसी की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर TodayIndia.news न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|